Hindi, asked by lolz7913, 11 months ago

पिता और पुत्र के बीच प्रदूषण के खतरे के बारे में संवाद लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
67

Answer:

पिता और पुत्र के बीच प्रदूषण के खतरे के बारे में संवाद

पुत्र : पिताजी ( पिता के पांव छूते हुए) आपने आपने आज का अखबार पढ़ा

पिता : हां पढ़ा रोज की तरह आज भी प्रदूषण पर लिखा है

पुत्र : फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं देते

पिता : यह बात तो है हमारा समाज शिक्षित है फिर भी प्रदूषण पर हम लोग इतने लापरवाह हैं

पुत्र : हां पिताजी सभी लोग आजकल इग्नोर करना बहुत सीख गए हैं किसी का ध्यान अपने पर्यावरण पर नहीं जाता

पिता : हां जब पर्यावरण ही नहीं बचेगा तब हम सब कहां से बचेंगे

पुत्र : अखबार वाले भी आजकल सुस्त होते जा रहे हैं वह भी अब प्रदूषण को बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखते

पिता : इसमें दोष सभी मनुष्यों का है

Answered by patiyalsunita72
1

Explanation:

  1. पिताजी : आजकल प्रधान कितना फेल रहा है लेकिन कोई इसे ध्यान ही नहीं देताl
  2. पुत्र: हां पापा आप सही बोल रहे हैं
  3. सरकार ने प्लास्टिक प्रति रोक लगा दी है लेकिन लोग प्लास्टिक का इस्तमाल करना शुरू कर दिया है हम प्लास्टिक से प्रधान को होने से रोका होगा नहीं तो ना जाने दुनिया का क्या होगा
Similar questions