Hindi, asked by ankitaggarwal26, 2 months ago

पिता और पुत्र के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद​

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
1

Answer:

Explanation:

प्रस्तुत लेख में संवाद लेखन ( Samvad lekhan, Dialogue writing in Hindi ) की परिभाषा, उदाहरण, महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

संवाद लेखन व्याकरण का अंग है, यह अधिकतर कक्षा दसवीं तक की परीक्षाओं में प्रश्न के रूप में पूछा जाता है। सबसे पहले हम संवाद लेखन की परिभाषा को समझेंगे और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण बातों को सीखेंगे। तत्पश्चात बहुत सारे उदाहरण पढ़ेंगे जो आपको परीक्षा के अनुरूप पढ़ाया जाएगा।

संवाद लेखन की परिभाषा

परिभाषा :- दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच की बातचीत को वार्तालाप या कथोपकथन कहते हैं। वार्तालाप में संवादों का विशिष्ट महत्व होता है। संवादों के द्वारा वार्तालाप और अधिक आकर्षक बन जाता है। संवाद ही वार्तालाप को व्यवस्थित तथा आकर्षक बनाते हैं।

संवाद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए :-

संवाद की भाषा शैली सरल होनी चाहिए।

छोटे व रुचिकर होने चाहिए।

संवाद पात्रों के अनुकूल होने चाहिए।

संवादों की स्वाभाविकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

संवाद जीवंत होने चाहिए।

संवाद विषय अनुकूल होने से रोचकता बनी रहती है।

दो दोस्तों के बीच पढ़ाई को लेकर संवाद लेखन

प्रदीप – कैसे हो दोस्त ?

सुरेश – मैं ठीक हूं , तुम कैसे हो ?

प्रदीप – पढ़ाई कैसी चल रही है ?

सुरेश – मेरी पढ़ाई तो बहुत बढ़िया हो रही है ! तुम्हारी पढ़ाई कैसी हो रही है?

प्रदीप – मेरी भी पढ़ाई ठीक चल रही है , बस कुछ विषय में दिक्कत है !

सुरेश – किस विषय में दिक्कत है ?

प्रदीप – अर्थशास्त्र में चक्रवृद्धि ब्याज समझ नहीं आ रहा।

सुरेश – वह तो बहुत आसान है छोटा सा ट्रिक है।

प्रदीप – क्या तुम मुझे समझा सकते हो ?

सुरेश – क्यों नहीं तुम जो मेरे मित्र हो।

प्रदीप – कब समय दे सकते हो।

सुरेश – शाम को मेरे घर आ जाना मैं फ्री रहता हूं।

प्रदीप – धन्यवाद मित्र शाम को मिलते हैं।

पिता-पुत्र के बीच पढाई को लेकर संवाद लेखन करिए।

पिता – पढ़ाई कैसी चल रही है बेटा ?

पुत्र – जी पिता जी पढ़ाई बिल्कुल बढ़िया चल रही है।

पिता – किसी विषय में कोई समस्या तो नहीं ?

पुत्र – नहीं पिताजी सभी विषय समझ आ रहा है।

पिता – परीक्षा में अच्छे अंक आ जाएंगे ?

पुत्र – हां पिताजी उम्मीद है बहुत अच्छे अंक आएंगे।

पिता – परीक्षा के बाद क्या करने का सोचा है ?

पुत्र – परीक्षा होने के बाद कंप्यूटर का कोर्स करने के लिए सोच रहा हूं ?

पिता – कंप्यूटर का कोर्स क्यों ?

पुत्र – क्योंकि कंप्यूटर आज की आवश्यकता है कंप्यूटर की जानकारी नौकरी के लिए भी चाहिए।

पिता – फिर तो अच्छा है।

पुत्र – जी पिताजी। कंप्यूटर कोर्स के बाद मुझे लैपटॉप दिला देना।

पिता – ठीक है मन लगाकर पढ़ाई करो दिला देंगे।

पुत्र – जी पिता जी धन्यवाद।

 

मां और बेटे के बीच संवाद

मां – बेटा तुम अपना काम समय पर क्यों नहीं करते ?

बेटा –  क्या हुआ मां आप गुस्सा क्यों हो रही हो ?

मां – तेरे स्कूल से रोज शिकायत आती है मैं सुन सुन के थक गई हूं।

बेटा – मां मैं काम करता हूं मगर थोड़ा लेट हो जाता हूं।

मां – कोई दिक्कत है तो बताता क्यों नहीं।

बेटा – नहीं मां कोई दिक्कत नहीं है बस काम ढेर सारा मिल जाता है इसलिए लेट हो जाता हूं।

मां – तो और बच्चे तेरे से पहले काम कैसे कर लेते हैं ?

Similar questions