Hindi, asked by swatikumari932, 9 months ago

पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन लीखिए 70-80 शब्दों में​

Answers

Answered by arsh1593
1

1. पिता और पुत्र के बीच संवाद

ओजस्व – पिता जी, मुझे अपने दोस्तों के साथ मॉल जाना है।

पिता – नहीं ओजस्व, तुम अपने दोस्तों के साथ रहकर घुमक्कड़ होते जा रहे हो। तुमने पढ़ना लिखना तो बिलकुल ही छोड़ दिया है।

ओजस्व – नहीं पिता जी, अब मैं पढ़ेगा, वायदा करता हूँ।

पिता – बेटे, ऐसे वायदे तो रोज करते हो।

ओजस्व – पर इस बार मैं पक्का वायदा करता हूँ कि आपको 80% से ऊपर अंक लाकर दिखलाऊँगा।

पिता – और अगर नहीं लाए तो ……….

ओजस्व – फिर आप जैसा कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगा।

पिता – ठीक है। तुम्हें यह आखिरी अवसर देता हूँ।

Similar questions