पिता और पुत्र के बीच टी० कार्यक्रम पर संवाद ४० -५० शब्दो में लिखे
Answers
Answered by
1
पिता और पुत्र के बीच टी० कार्यक्रम पर संवाद ४० -५० शब्दो में लिखे
पिता : रजत मैं देख रहा हूँ आज कल तुम टेलीविजन पर कैसे कार्यक्रम देखने लग गए हो?
पुत्र : ऐसा नहीं है पिता जी ,मैं तो अपना पसंद का कार्यक्रम देखता हूँ |
पिता : अच्छा तो अभी क्या देख रहे हो , यह फालतू का |
पुत्र : मैं रोडीज देख रहा हूँ , मुझे यह अच्छा लगता है |
पिता : इस में अच्छा क्या है , सब लड़ते रहते है , और काम की बात तो है नहीं क्यों देख रहे हो अपना समय बरबाद कर रहे हो |
पुत्र : मैं यही तो देखता हूँ , मुझे अच्छा लगता है |
पिता : मेरी बात सुनो मैं समझा रहा हूँ की हमें टेलीविजन देखना चाहिए पर अच्छे कार्यक्रम देखने चाहिए , जैसे खबरें , विज्ञान के कार्यक्रम आदि |
पुत्र : ठीक है पिता जी वह भी देख लूंगा, पर जो मुझे अच्छा लगता है वह तो मैं देखूंगा|
#answerwithquality & #BAL
Similar questions