पिता पुत्री के बीच दहेज की समस्या को लेकर हुए संवाद को लिखिए
Answers
Answer:
बेटी : अब कैसी रही पापा आपकी तबीयत l,
पिताजी : ठीक हूं बेटा l,
बेटी : क्या फिक्र करते हैं पापा l,
पिताजी : दहेज को लेकर बहुत फिक्र होती है l
बेटी : पापा फिकर मत कीजिए हम कोई गवार थोड़ी ना है हम तो पढ़े लिखे हैं दहेज क्यों देंगे l
पिताजी : नहीं बेटा पढ़े लिखे लड़कियों को भी दहेज दिया जाता है l
बेटी : तो ठीक है पिताजी दहेज जिस तरह से देंगे उस तरह से उससे भी दहेज लेंगे l
पिता और पुत्री के बीच दहेज की समस्या को लेकर संवाद।
Explanation:
पुत्री: क्या हुआ पिताजी आप बहुत परेशान दिख रहे हैं?
पिता: हाँ बेटा मैंने सोचा था कि अपने जीते जी तुम्हारा विवाह कर दूंगा लेकिन तुम्हारे लिए आए रिश्ते वालों की तरफ से दहेज की मांग के कारण मुझे यह लगता है कि यहां भी तुम्हारा रिश्ता नहीं हो पाएगा।
पुत्री: पर पिताजी दहेज लेना तो कानूनी जुर्म है। आप हमारे इन रिश्तेदारों की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाए।
पिता: नहीं बेटा दहेज तो एक माँ-बाप को अपनी पुत्री को देना ही पड़ता है।
पुत्री: पर पिताजी दहेज अब एक समस्या बन गई है जिसके चलते कई लड़कियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है।
पिता: अच्छा तो मैं पुलिस में अपने रिश्तेदारों की शिकायत अवश्य करूंगा।
पुत्री: जी पिता जी हमें इस बढ़ती समस्या को रोकने के लिए कुछ कदम तो उठाने ही पड़ेंगे।
पिता: ठीक है बेटा शुरुआत हम ही करते हैं।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210