पुत्र की अनुपस्तिथि में माँ के ह्दय में उठने वाले भावों को अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
14
मां सब्द ममता का प्रतीक है । मां का हृदय बहुत हि कोमल और कठोर होता है ।वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है ।वह सदा अपने बच्चों को आंखो के पलक के नीचे देखना पसंद करती है । वह सुख हो या दुख बच्चो के सामने मुस्कराया करती है ।जब पुत्र की अनुप्थिति में वह दिन भर उनके सही सलामत आना की कामना करती है ।अगर उन्हें महसूस हो कि उनके पुत्र किसी विपत्ति में है तो वह सदा व्याकुल रहती है ।जब तक उनका पुत्र उनसे अपना कुशल होने की बात ना करता है वह सदा की भांति उसकी प्रतीक्षा करती है।
BY1801:
Thnx
Similar questions