Hindi, asked by karma7227, 1 year ago

पुत्री के कम अंक आने पर माता और पुत्री के बीच संवाद

Answers

Answered by Prashant24IITBHU
53
माता : आ गई स्कूल से। कैसा रहा आज का दिन?
पुत्री : हां आ गई। दिन तो बढ़िया ही था, जब तक अंग्रेजी वाले सर ने एग्जाम के नंबर नही बताए थे।

माता : क्यों कितने नंबर आए?
पुत्री : रहने दो, क्या करोगी जानकर, काफी कम आए हैं। मेरा तो मन भी नहीं लग रहा अब।

माता : निराश नहीं होते बेटा । जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं।इनसे घबराना नहीं चाहिए। आज कम आएं हैं कल ज्यादा आएंगे। बस तुम मेहनत करती रहो।
पुत्री : मां, तुम बहुत अच्छी हो। अब मुझे अच्छा लग रहा है।
Answered by shehnaaz07
5

Answer:

above answer is totally correct

Similar questions