पुत्र की मधुर वाणी की उपयोगिता बताते हुए एक पत्र लिखें
Answers
Here u go
hope it will help u
follow me and give a thumbs up
mark the answer brainliest plzz
पुत्र की मधुर वाणी की उपयोगिता बताते हुए एक पत्र
प्रियजनों
मैं आज आप लोगों के साथ अपनी पुत्र ही बाल सुलभ चंचलता और उसकी मधुर वाणी के विषय में अपने अनुभवों को शेयर करना चाहता हूँ। मेरा 4 वर्षीय पुत्र बेहद नटखट है और उसकी वाणी बड़ी ही मधुर है। जब मैं शाम को ऑफिस से आकर घर में घुसता हूँ, तो उसकी तोतली आवाज में पापा शब्द सुनकर मेरे दिन भर की सारी थकान दूर हो जाती है। वह आते ही मुझसे चिपक जाता है और अपनी तोतली जुबान में मुझसे बातें करने लगता है। उससे बातें करके जो आनंद आता है, उसका कोई मोल नहीं है। सुबह जब मैं ऑफिस को जा रहा होता हूँ तो वह सो रहा होता है। इसलिए उससे अधिक बात नहीं हो पाती। रविवार को मैं पूरे दिन उससे ही बात करता हूँ। उस दिन मैं घर पर होता हूँ, इसलिए उससे बात करने का पूरा अवसर मिलता है. उस की मधुर आवाज की नकल करते मैं भी तोतली आवाज में बोलता हूँ। हम दोनों के बीच हास परिहास होता है। पूरा दिन उसके साथ हंसी ठिठोली करके यूं ही बीत जाता है और उसकी मीठी आवाज कानों में रस घोलती रहती है।
आपका अनुग्रही ,
निशांत |