Hindi, asked by sb8579673gmailcom, 1 month ago

*पुत्र के वीरगति प्राप्त होने पर भी रानी विचलित नहीं हुई। वाक्य को सर्वनाम का प्रयोग करे।​

Answers

Answered by ashubegum33
0

2 Bareilly kabhi bhi colours nahin Hoti hai

Answered by MotiSani
0

पुत्र के वीरगति प्राप्त होने पर भी उसकी माँ विचलित नहीं हुई।

  • सर्वनाम: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि।
  • यह संज्ञा के स्थान पर आता है। संज्ञा और संज्ञा वाक्यांशों को आम तौर पर वह, यह, उसका और इसका जैसे सर्वनाम द्वारा प्रतिस्थापित कर सकते हैं, ताकि दोहराव या सुस्पष्ट पहचान के परिहार, या अन्य किसी कारण से. उदाहरण के लिए, वह राम है।
  • वाक्य में शब्द वह सर्वनाम है, जो प्रश्नाधीन व्यक्ति के नाम की जगह पर मौजूद है। अंग्रेज़ी शब्द one और संज्ञा वाक्यांशों के हिस्सों की जगह ले सकता है, यह कभी-कभी संज्ञा के लिए मौजूद होता है।
  • इस ही तरह हम दिए गए वाक्य में संज्ञा की जगह सर्वनाम लगा देंगे जैसे हमने रानी की जगह उसकी माँ लगाया.

#SPJ2

Similar questions