Hindi, asked by Aditi3531, 8 months ago

पेट्रोल की टंकी में छेद होने के बाद ड्राइवर ने क्या किया?​

Answers

Answered by shishir303
11

°बस की यात्रा’ नामक पाठ में लेखक द्वारा बस बस की यात्रा पाठ में लेखक के बस द्वारा यात्रा करने के प्रकरण में जब पेट्रोल की टंकी में छेद हो गया तो ड्राइवर ने बाल्टी में सारा पेट्रोल निकाल लिया और उसे अपने बगल में रखकर उसमें नली डालकर उसे इंजन में भेजने लगा, क्योंकि यदि वह पेट्रोल को टंकी में रहने देता, तो वह सारा पेट्रोल बह जाता। इ्राइवर के इस जुगाड़ से बस चल पड़ी, हालांकि लेखक को बस की हालत देखकर आगे भी कोई ना कोई परेशानी होने की आशंका सता रही थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘बस की यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?

https://brainly.in/question/24011597

═══════════════════════════════════════════  

बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?  

https://brainly.in/question/20132227

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions