Hindi, asked by Tanvi3004, 12 hours ago

पात्र लेखन .2नंदन महल,महात्मा गांधी रोड,जालना से कमलेश अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गये उपहार के लिये धन्यवाद पात्र लिखता/लिखती है।​

Answers

Answered by sanjaybrathod41
1

Answer:

नंदन महल, महात्मा गांधी रोड, जालना से कमलेश / कमला अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखता / लिखती है।

नंदन महल,

महात्मा गांधी रोड,

जालना ।

प्रिय मित्र कमलेश,

हेल्लो कमलेश, आशा करता हूँ, तुम अपने स्थान में स्वस्थ होगे। पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। तुमने मेरे जन्मदिन पर बहुत अच्छा उपहार भेजा। मुझे तुम्हारा उपहार बहुत पसंद आया | मेरे जन्मदिन में न आने के कारण भी तुमने अपनी कमी मुझे महसूस नहीं होने दी । तुम्हारे उपहार ने मुझे बहुत अच्छा महसूस करवाया। दिल से एक बार फिर धन्यवाद | अपना ध्यान रखना जल्दी मिलेंगे।

तुम्हारा मित्र,

रोहित ।

Similar questions