Hindi, asked by shaury74, 11 months ago

पेट्रोलिम संरक्षण पर निबंध​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

प्रकति ने मानव जाति के लिए उर्जा संसाधनों के रूप में उन्हें बहुत ही अनमोल तोहफे प्रदान किये हैं, जो लोगों के रहन-सहन और इस धरती पर जीवन जीने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

सभी प्राणी और जीव-जन्तु अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ सोचते हैं और हम इंसान भी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

अगर हम सभी ये चाहते हैं कि हमारी पीढ़ी आने वाले समय में अच्छे से रहे तो क्या हमें उर्जा के संरक्षण पर ध्यान नही देना चाहिए….??

कैसा होगा कि आने वाले 100 सालों में धीरे धीरे करके सभी उर्जा के संसाधन ख़त्म होने लगें और हमारे बच्चे ही अपने पूर्वजों को गालियाँ दें कि काश हमारे पूर्वजों ने पहले से ही उर्जा के संसाधनों को बचाया होता…..

तो आज हमें ये दिन देखना नही पड़ता, क्युकि उन लोगों के पास ना तो पेट्रोल बचेगा और ना ही बिजली.

Similar questions