Hindi, asked by purushottam787, 9 months ago

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर आलेख लिखो।​

Answers

Answered by darshankedare02
6

पिछले छह दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है। इन छह दिनों में पेट्रोल प्रति लीटर 3.31 रुपये और डीजल 3.42 रुपये तक महंगा हो चुका है। राजधानी नई दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत 74.54 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत 72.81 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। अगर बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो शुक्रवार को यहां पेट्रोल 81.53 रुपये और डीजल 71.48 रुपये लीटर तक पहुंच गया। अब दुनिया में धीरे-धीरे कारोबार के लिए खुलने के साथ तेल की कीमतें भी बढ़ रही हैं।पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में भारतीय बास्केट में क्रूड 19.90 डॉलर प्रति बैरल था वहीं 9 जून को इसकी कीमत 40.54 डॉलर प्रति बैरल थी। यानी अब रेट करीब दोगुना हो गया है।

कच्चे तेज के लिए भारतीय कंपिनयों को डॉलर में भुगतान करना पड़ता है। इधर डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से एक्सचेंज रेट भी बढ़ गया है। बता दें कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की वृद्धि से भारत का आयात बिल 2,936 करोड़ रुपये अधिक होता है। इसी तरह डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में एक रुपये प्रति डॉलर का बदलाव आने से भारत के आयात बिल पर 2,729 करोड़ रुपये का अंतर पड़ता है।

Similar questions