पेट्रोलियम के दो प्रभाजों के नाम एवं उपयोग बताएँ।
Answers
Answered by
3
पेट्रोलियम से प्राप्त किये जाने वाले उपोत्पादों के नाम इस प्रकार हैं:
I. गैसोलीन (पेट्रोल)
II. डीजल ईंधन
III. एस्फाल्ट
IV. ईंधन तेल
V. जेट ईंधन
VI. मिट्टी का तेल (केरोसिन)
VII. द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी)
VIII. चिकनाई वाले तेल
पेट्रोलियम कोक, जिसका उपयोग विशिष्ट कार्बन उत्पादों (जैसे कुछ प्रकार के इलेक्ट्रोड) अथवा ठोस ईंधन में किया जाता है। मोम (पैराफिन), जिसका इस्तेमाल अन्य चीजों के अलावा जमे हुए खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग में किया जाता है। इसे पैकेज्ड ब्लॉक के रूप तैयार करने के लिए किसी स्थान तक भारी मात्रा में भेजा जा सकता है।
Similar questions