Hindi, asked by naeemabbas5992, 11 months ago

पुत्र दर्शनेन कः वर्धते ?

Answers

Answered by ashrafansari03387
0

Answer:

पुत्र दर्शर्नन हर्ष वर्धते

Answered by dcharan1150
0

पुत्र के दर्शन से क्या मिलता हैं?

Explanation:

पुत्र के दर्शन करने से उसके माता-पिता को हमेशा खुशी ही मिलती हैं। हाँ! परंतु वह एक सुपुत्र होना चाहिए। अकसर देखा गया हैं की पुत्र के कर्मों से कई बार उसके माता-पिता खुश नहीं रहते हैं। इसलिए पुत्र सही कर्म करते हुए होना चाहिए।

पुत्र ही तो अपने माता-पिता के सहारा होते हैं और भला कोई अपने बच्चों को देख कर खुश क्यों न हो। इसे पुत्र प्रेम भी कहते हैं। इस प्रेम के चलते माता-पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चों को प्रति समर्पित कर देते हैं।

Similar questions