पुत्र वधू की ऐसी कौन सी इच्छा थी जिससे बाल गोविंद भगत ने पूरा होने नहीं दिया कारण स्पष्ट कीजीए
Answers
¿ पुत्र वधू की ऐसी कौन सी इच्छा थी जिससे बाल गोविंद भगत ने पूरा होने नहीं दिया कारण स्पष्ट कीजीए ?
✎... जब बालगोबिन भगत के एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो गई तो बालगोबिन भगत ने अपनी पुत्रवधू के हाथों ही अपने पुत्र का अंतिम संस्कार कराया। उसके बाद उन्होंने पुत्रवधू के भाई को बुलाकर उसके साथ पुत्रवधू को जाने का आदेश दिया और कहा कि वह दूसरी शादी कर ले।
लेकिन बालगोबिन भगत के पुत्र वधू की इच्छा थी कि वह बाल गोविंद भगत के साथ ही रहे। वह बालगोबिन भगत को छोड़कर नहीं जाना चाहती थी। उसने रो-रोकर बालगोबिन भगत से कहा कि उनकी इस बुढ़ापे में उनकी देखभाल कौन करेगा, उनके भोजन का ध्यान कौन रखेगा, बीमारी में कौन सेवा करेगा? लेकिन बालगोबिन भगत ने अपनी पुत्रवधू की इस इच्छा को पूरा नहीं किया और बेटे के क्रिया कर्म के बाद पुत्रवधू के भाई के साथ उसे अपने पास से जाने के लिए कहा और यह भी आदेश दिया कि वह दूसरी शादी कर ले।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254
बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील क्या दी?
https://brainly.in/question/19415449
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○