Hindi, asked by rahulkumar8424, 1 year ago

पुत्रवधू द्वारा पुत्र की मुखाग्नि दिलवाना-भगत के व्यक्तित्व की किस विशेषता को
दर्शाता है?​

Answers

Answered by KULDEEPLOHIA
33

Answer:

यह दर्शाता है किभगत प्रचलित समाजिक मान्यताओंको नही मानते थे । वेसाधुता का जीवनजीते हुए भी आत्मनिर्भरथे ।उनोह्ने अपने पुत्र की मृत्युपर शोक नही किया ।अपनी पुत्रवधुसे चिता को आग दिलाई जबकी औरतऔरतोंका शमशान पर जन भी मना था ।वे कठोर निर्णयले सकते थे

Answered by Priatouri
8

भगत प्रचलित सामाजिक रीतियों के विरोधी थे।

Explanation:

  • दिया गया प्रश्न हमारी हिंदी की पाठ्यपुस्तक क्षितिज के पाठ 2 बालगोबिन भगत से लिया गया है।
  • अपने पुत्र की मृत्यु पर भगत ने अपनी पुत्रवधु से अपने पुत्र की मुखाग्नि करवाई।
  • बालगोबिन भगत सामाजिक रूढ़ियों को मिटाने का हर संभव प्रयास करते थे और इस समय उन्होंने अपने पुत्रवधु के भाई से उनकी दूसरी शादी करवाने की बात भी की।
  • इन सब से पता चलता है कि भगत उच्च विचारो वाले व्यक्ति थे |

और अधिक जानें:

बालगोबिन भगत द्वारा पुत्र का दाह संस्कार पतोहू से ही कराने तथा विधवा बहु की दूसरी शादी रचाने के निर्देश में उसकी किस विचारधारा का परिचय मिलता हैं?

https://brainly.in/question/7659196

Similar questions