Hindi, asked by KasthuriThilagam, 1 year ago

पीट थपथपाना मुहावरा का अर्थ ओर प्रोयोग करके एक वाक्य please answer​


Anonymous: Bravo you have done a great job

Answers

Answered by spiderman369
53

shabashi giving to other

Answered by franktheruler
4

दिए गए मुहावरे का अर्थ वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से लिया गया है

पीठ थपथपाना - शबासी देना।

कक्षा में प्रथम आने पर पिताजी ने मेरी

पीठ थपथपाई।

मुहावरों के अन्य उदाहरण :

- हृदय में स्थान बनाना : मन या दिल से स्वीकार

करना।

मोंटी के पिताजी पहले तो अपने बेटे के प्रेम विवाह के विरूद्ध थे परन्तु बाद में उन्होंने अपनी बहू के लिए अपने हृदय में स्थान बना लिया।

-हृदय भार आना - दुख होना

राम की आर्थिक स्थिति ठीक न देखकर उसके

मित्र अशोक का हृदय भर आया।

रानी का दुख सुनकर श्वेता का हृदय भर आया।

.

- अंगारे बरसना - अत्यधिक गर्मी पड़ना।

मई के महीने की गर्मी ऐसी होती है जैसे

अंगारे बरस रहे हो।

Similar questions