Hindi, asked by katariyakusum7, 8 months ago

- " पीतल धातु " स्त्रीलिंग शब्द है l *
सही
गलत​

Answers

Answered by rj08130050911
0

Answer:

galat he bhai............

Answered by bhatiamona
0

" पीतल धातु " स्त्रीलिंग शब्द है l *

सही

गलत​

सही है।

पीतल धातु स्त्रीलिंग है, ये कथन सही है।

उदाहरण के लिए वाक्य :

पीतल पीले रंग की होती है।

पीतल सोने की तरह दिखती है।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में दो प्रकार के लिंग होते हैं,

स्त्रीलिंग या पुल्लिंग

स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंधित व्यक्ति अथवा वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है तथा पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंधित रखने वाले व्यक्तियों के लिए किया जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जिन व्यक्ति अथवा वस्तुओं से स्त्री जाति का बोध होता है वह स्त्रीलिंग कही जाती है और जिन व्यक्ति अथवा वस्तुओं से पुरुष जाति का बोध होता है, वह पुल्लिंग कहे जाते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/26334479

चिड़िया स्त्रीलिंग है या पुलिंग​?

https://brainly.in/question/13150817

वाक्य प्रयोग द्वारा लिंग निर्णय कीजिए।

पानी, जीत, तलवार, दूध​

Similar questions