Hindi, asked by divyanshijain044, 3 months ago

पाठ 1 ध्वनि (अतिरिक्त प्रश्न )
1 अभी किसका अंत न होगा?
2 कवि पुष्य-पुष्प से क्या खींच लेना चाहता है?
3 कवि पुष्यों को सहर्ष किससे सींचना चाहता है?
4 अभी न होगा मेरा अंत' कवि ने ऐसा क्यों कहा?
5 'वन में मृदुल वसंत' पंक्ति से आशय क्या है?
6. कवि पर वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है?​

Hindi vasant bhaag 3 class 8 ch - 1 dhwani

Answers

Answered by shishir303
1

1. अभी किसका अंत न होगा?

अभी कवि के जीवन का अंत नही होगा।

2. कवि पुष्य-पुष्प से क्या खींच लेना चाहता है?

कवि पुष्य-पुष्प से तंद्रालस-लालसा खींच लेना चाहता है।

3. कवि पुष्यों को सहर्ष किससे सींचना चाहता है?

कवि पुष्यों को सहर्ष नवजीवन के अमृत से सींचना चाहता है

4. अभी न होगा मेरा अंत' कवि ने ऐसा क्यों कहा?

➲  ‘अभी न होगा मेरा अंत’ कवि ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि कवि ये बताना चाह रहे हैं कि अभी तो बस खुशियों की शुरुआत हुई है, अभी तो बसंत का आगमन हुआ है। अभी तो जीवन बहुत सी उंमगें बाकी हैं।

5. 'वन में मृदुल वसंत' पंक्ति से आशय क्या है?

‘वन में मृदुल वसंत’ इस पंक्ति का अभिप्राय ये है कि वन रूपी जीवन में वसंत का आगमन हो रहा है।

6. कवि पर वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है?​

➲ कवि पर वसंत के आगमन का प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है, कवि का जीवन खुशियों से भर उठा है। कवि के अंदर उमंग का संचार हो रहा है। वंसत के आगमन से पेड़ों पर नए-नए व हरे पत्ते निकल आए हैं, ये देखकर कवि के अंदर उमंग का संचार हो रहा है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

ध्वनि कविता का मूल भाव।

https://brainly.in/question/320047

ध्वनि शीर्षक कविता में कवि ने अपने जीवन की तुलना किससे और क्यों कि है?

https://brainly.in/question/19667320

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions