पाठ 14 आठ अभिमन्यु
लिखित प्रश्न उत्तर
1. गिरजा घरों की घंटियां करुणा भरे गीत क्यों गा रही थी ?
2. मिशन मशाल क्या था ?
3.कौन सी मुसीबत सुरसा के मुंह की तरह खुली थी ?
4. राकेश ने पूर्व योजना बदलकर अपने किसी साथी को क्या कार्य सौंपा ?
5. धींगरा द्वारा ग्रेवाल की ओर बढ़ते सेवर जेट विमान पर वार करने का क्या परिणाम हुआ ?
Answers
1. गिरजा घरों की घंटियां करुणा भरे गीत क्यों गा रही थी ?
उत्तर : गिरजाघर की घण्टियां करुणा भरे गीत इसलिए जा रही थी क्योंकि पाकिस्तान के हमले से चारों ओर तबाही और नरसंहार का मंजर नजर आ रहा था।
2. मिशन मशाल क्या था ?
उत्तर : मिशन मिशन पाकिस्तान के अटक शहर के तेल शोधक कारखाने को नष्ट करने के लिए चलाया गया एक अभियान था।
3.कौन सी मुसीबत सुरसा के मुंह की तरह खुली थी ?
उत्तर : वे विमान भेदी तोपें सुरसा के मुँह की खोलकर खड़ी थीं, जो भारी बमवर्षक विमानों को कभी भी निशाना बना सकती थीं। इन तोपों के लिए बम वर्षक विमानों को निशाना बनाना बेहद आसान था, जिससे सारी मेहनत बेकार चली जाती।
4. राकेश ने पूर्व योजना बदलकर अपने किसी साथी को क्या कार्य सौंपा ?
उत्तर : राकेश ने अपनी पहले की योजना बदलकर धरम और धीरज नाम के साथियों को तेल शोधक कारखाने को नष्ट करने का कार्य सौंपा और गैरी नामक साथी को तेल के कुओं को उड़ाने का कार्य सौंपा।
5. धींगरा द्वारा ग्रेवाल की ओर बढ़ते सेवर जेट विमान पर वार करने का क्या परिणाम हुआ ?
उत्तर : जब धींगरा ने ग्रेवाल की ओर बढ़ते सेवर जेट विमान पर वार किया तो वह टुकड़े-टुकड़े होकर जमीन पर आ गिरा। इस कारण सेवर विमान एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाकर उड़ रहे थे।