Hindi, asked by shewalimodak, 1 month ago

पाठ-2 मित्र बल जुम रोधो मत, रयो ।' चूहे ने पूछा- 'तो मैं तवा का?' कोयल ने कहा- 'तुम जल्की से हिरन का जाल काटो । शिकारी के आने पर मैं पावाल गी।' चूहा जाल काटने लगा। कोयल चारों तरफनजर रख रही थी। जाल कट गया । जब हिरन जाल से निकल ही रहा था तो कोयल ने चूहे को आवाज दी। शिकारी ने देखा कि हिरन जाल से निकलकर भाग रहा है। शब्दार्थ आवाज देना शिकारी-hunter. , कोयल-cuckoo, दुःख- somon, जाल-net, विचार-idea, धैर्य- patience. - to give a call. . कोशिश-attempt में बड़ा I. एक सुन्दर जंगल था। उसमें एक हिरन, एक कोयल और एक चूहा रहते थे। वे तीनों मित्र थे। उनमें आपस प्रेम था । एक दिन हिरन शिकारी के जाल में फँस गया। वह जाल से निकलना चाहता था। उसने बहुत कोशिश की, परन्तु वह निकल न सका । वह बहुत घबराया। हिरन का यह हाल देखकर कोयल की आँखों में आँसू आ गए। वह इधर-उधर उड़ने लगी। पर, कुछ ही देर बाद उसके मन में एक विचार आया। वह तुरन्त चूहे के पास गई और उसे बुला लाई । जब चूहे ने जाल में फंसे हुए हिरन को देखा तो वह जोर-जोर से रोने लगा । इस पर कोयल बोली-'मित्र, [8] अभ्यास निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो :ह (क) जंगल में कौन-कौन रहते थे? (ख) शिकारी के जाल में कौन फंस गया ? (ग) कोयल किसे बुला लायी ? (घ) शिकारी का जाल किसने काटा ? [9]​

Answers

Answered by Sarventec
120

\large{\underline{\underline{\textsf{{\orange{Answer :- }}}}}}

कहानी, हिन्दी में गद्य लेखन की एक विधा है। उन्नीसवीं सदी में गद्य में एक नई विधा का विकास हुआ जिसे कहानी के नाम से जाना गया। ... मनुष्य के जन्म के साथ ही साथ कहानी का भी जन्म हुआ और कहानी कहना तथा सुनना मानव का आदिम स्वभाव बन गया। इसी कारण से प्रत्येक सभ्य तथा असभ्य समाज में कहानियाँ पाई जाती हैं।

Answered by Anonymous
0

Answer:

u=−30cm and magnification m=(−v/u)=−3 so v=(3u)

image is real so m should be negative v should be negative so v=−90cm

putting the above values of v and u in the Mirror equation,

f

1

=

u

1

+

v

1

we get focal length f=−22.5cm and image position v=−90cm

sorry dear need some points

Similar questions