पाठ-3 टोपी शुक्ला
मूल्यपरक प्रश्न
1-'टोपी शुक्ला' पाठ के आधार पर पुष्टि कीजिए कि टोपी और इफ्फन के संबंध धर्म से नही, मानवीय
संबंधों से निर्धारित थे।
Answers
Answered by
3
-'टोपी शुक्ला' पाठ के आधार पर पुष्टि कीजिए कि टोपी और इफ्फन के संबंध धर्म से नही, मानवीय संबंधों से निर्धारित थे।
-'टोपी शुक्ला' पाठ नही में इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की बहुत अच्छी दोस्ती दिखाई गई है| इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला बहुत अच्छे दोस्त थे | इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में बंधे हुए थे। टोपी की दोस्ती पहले-पहल इफ़्फ़न के साथ ही हुई थी।
दोनों की सच्ची दोस्ती में मानवता और इंसानियत थी | धर्म, भेद- भाव आदि दोस्ती के बीच नहीं आने दिया | वह दोनों एक दुसरे के दुःख को समझते थे और हमेशा साथ निभाते थे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2334557
Full summary of topi shukla in hindi
Similar questions