पाठ बालगोबिन भगत में अपने पुत्र से अत्यधिक स्नेह करने का उपरांत भी बाल गोविंद भगत ने उसकी मृत्यु होने पर उसे गले क्यों नहीं लगाया
Answers
पाठ बालगोबिन भगत में अपने पुत्र से अत्यधिक स्नेह करने का उपरांत भी बाल गोविंद भगत ने उसकी मृत्यु होने पर उसे गले क्यों नहीं लगाया
पाठ बालगोबिन भगत में अपने पुत्र से अत्यधिक स्नेह करने का उपरांत भी बाल गोविंद भगत ने सबकी मृत्यु होने पर उसे गले इसलिए नही लगाया क्योंकि वह जानते है की एक दिन तो सबको जाना ही है | किसी के जाने से जीवन रुकता नहीं है | भगत में अपने पुत्र की मृत्यु को ईश्वर की इच्छा कहकर उसका सम्मान किया। मृत्यु के दिन सब को आनी है , मृत्यु आत्मा पर परमात्मा का शुभ मिलन होता है | उन्होंने पुत्र के शव को सफेद वस्त्र से ढंककर उसे फूलों से सजाया। दिपक जला कर भक्ति के गीत गाए और अपनी पतोहू को भी उत्सव मनाने के लिए कहा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13095040
बालगोबिन भगत के संगीत को जादू क्यों कहा गया है?