Hindi, asked by ismatkhan76a, 4 months ago

पाठ - बचपन

1) 'बचपन' पाठ की लेखिका का क्या नाम है

2) लेखिका किस क्षेत्र में लोकप्रिय है


3) शनिवार के दिन लेखिका को क्या करना पड़ता था पाठ बचपन

answer the question plz​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

प्रश्नों के उत्तर

1. कृष्णा सोबती जी बचपन नामक पाठ की लेखिका हैं।

2. लेखिका लेखन के क्षेत्र में लोकप्रिय थी ।

3. शनिवार के दिन लेखिका को केस्टर ऑयल जिसे हम ऑलिव ऑयल भी कहते हैं, पीना पड़ता था ।

  • बचपन पाठ लेखिका कृष्णा सोबती द्वारा लिखित एक संस्मरणात्मक ग्रन्थ है।
  • जिसमें उन्होंने अपने बचपन की यादों का जिक्र किया है. लेखिका इस पाठ में बताती है कि कैसे बचपन में रविवार की सुबह लेखिका अपने मोज़े धोती थी, अपने जूते पॉलिश करती थी और उन्हें कपड़े या ब्रश से रगड़कर चमकाती थी। उन दिनों रेडियो, टेलीविजन का प्रचलन नहीं था और कुछ ही घरों में ग्रामोफोन होते थे। पहले आइसक्रीम की जगह कुल्फी होती थी. पहले कोक पेप्सी जैसे शीतल पेय नहीं होते थे बल्कि फालसे और खसखस के सिरप होते थे।

For more questions

https://brainly.in/question/47835870

https://brainly.in/question/40299691

#SPJ1

Similar questions