Hindi, asked by 1234jeetkamal, 2 months ago

पाठ 'हम पक्षी उन्मुक्त गगन के' और 'कठपुतली' के माध्यम से कवि ने 'आजादी की महत्ता' को दर्शाया है। इस विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by Suhani556
5

Answer:

      हम पंछी उन्मुक्त गगन के का भावार्थ

हम पिंजरे में बंद होकर नहीं रह सकते सोने के पिंजरे  

की सलाखों से टकरा-टकराकर हमारे कोमल पंख टूट जाएंगे।  

वास्तव में कवि ने पक्षियों के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व को  

दर्शाना चाहा है पक्षियों की भांति मनुष्य भी परतंत्रता का जीवन नहीं जी सकता।

                 'कठपुतली' का भावार्थ

'कठपुतली' कविता के माध्यम से कवि संदेश देना चाहता है कि आजादी का हमारे  

जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है। पराधीनता व्यक्ति को व्यथित कर देता है।  

अतः स्वतंत्र होना और उसे बनाए रखना बहुत जरूरी है, भले ही यह कठिन क्यों न हो।

Explanation:

mark me as a brainlist

Similar questions