English, asked by kanaiyaahirwar9, 4 months ago

पाठ 'ईदगाह' में बच्चों द्वारा खरीदे गए खिलौनों का घर पहुँचने के बाद क्या हुआ और क्यों? अपने श
लिखिए। आपको कौन-कौन से खिलौने पसंद है और क्यों? लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
7

¿  पाठ 'ईदगाह' में बच्चों द्वारा खरीदे गए खिलौनों का घर पहुँचने के बाद क्या हुआ और क्यों? अपने श ब्दों में लिखिए। आपको कौन-कौन से खिलौने पसंद है और क्यों ? लिखिए।​

➲   पाठ ‘ईदगाह’ बच्चों द्वारा खरीदे गए खिलौनों का घर पहुँचने के बाद हाल बुरा हुआ। कुछ ही समय सबके खिलौने टूट गये।  मोहसिन की छोटी बहन ने मोहसिन द्वारा खरीदे खिलौने भिश्ती को उसके हाथ से छीन लिया और मारे खुशी के जो उछली, तो मियाँ भिश्ती नीचे आ गए और खिलौना टूट गया। फिर दोनों में मार-पीट भी हुई। इस हामिद के छोड़कर हर बच्चे के खिलौने का यही  हाल हुआ।

हमे वो खिलौने पसंद है, जो उपयोगी हों, यानि जो मनोरंजन के साथ-साथ कुछ ज्ञान या शिक्षा भी दें। जो जल्दी नही टूटें। हमें खिलौनों के रूप में कोई बोर्ड गेम पसंद है, जैसे कैरम, शतरंज, लूडो, साँप-सीढ़ी आदि। ये हमारा मनोरंजन भी करते हैं, और इनको खेलने से बुद्धि भी तेज होती है, ये जल्दी टूटते भी नही।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

https://brainly.in/question/6975045

ईदगाह कहानी में बाल मनोविज्ञान का विश्लेषण कीजिए।

हामिद के चरित्र कि कोई तीन विशेषताएं बताइए?

https://brainly.in/question/11268930

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions