पाठ के आधार पर कैप्टन चश्मेवाले के व्यक्तित्व की विशेषताएं बताईए
Answers
Answered by
6
¿ पाठ के आधार पर कैप्टन चश्मेवाले के व्यक्तित्व की विशेषताएं बताईए ?
✎... पाठ के आधार पर कैप्टन के चरित्र की विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- कैप्टन चश्मेवाले के मन में देश के प्रति प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह देशानुरागी और देश के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना रखता था। यद्यपि वह वास्तव में कोई स्वतंत्रता सेनानी नही था, लेकिन उसमें अपने देश के लिये देशप्रेम और समर्पण किसी सेनानी से कम नही था।
- कैप्टन शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाद भी एक कर्मठ और परिश्रमी व्यक्ति था, उसके मन में नेताजी सुभाष बाबू के लिये अपार श्रद्धा थी और वह नेताजी की चश्माविहीन मूर्ति को देखकर आहत महसूस करता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
हम देश के लिए किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं? "नेताजी का चश्मा'
पाठ के आधार पर बताइए।
https://brainly.in/question/31462461
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण क्या है ?
https://brainly.in/question/29917320
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions