Hindi, asked by rejitharaghuram, 2 months ago

पाठ केकन सगं सेआप को पता चलता हैक कुंवर सह सासी, उदार एवंवाभमानी थे?

Answers

Answered by shishir303
0

¿ पाठ के किन संग सेआप को पता चलता है कि कुंवर सिंह एक साहसी, उदार एवं स्वाभिमानी थे ?

✎... कुंवर सिंह एक साहसी, उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे, उनके साथ ही होने का प्रमाण मिलता है।

  • उनके पूरे जीवन चरित्र पर नजर डालने से पता चलता है, वह आयु में वृद्ध होते हुए भी अंग्रेजों से निरंतर संघर्ष करते रहे और कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी पूरी आयु युद्ध करने तथा स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष में ही व्यतीत कर दी। एक बार जब गंगा नदी को पार करते हुए वह अंग्रेजों की गोली से घायल हो गए तो गोली लगने से उनका एक हाथ बेकार हो गया, लेकिन जहर फैलने की आशंका से उन्होंने अपना हाथ काट कर गंगा माँ को भेंट चढ़ा दिया और वीरता से लड़ते हुए अंग्रेजों की पहुँच से दूर हो गए।
  • उनके उदार स्वभाव का पता चलता है कि वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे। उनकी माली हालत अच्छी ना होने के बावजूद वह कभी भी किसी निर्धन को अपने द्वार से खाली हाथ नहीं वापस भेजते थे, उन्होंने अपने अनेक विद्यालयों, तालाबों, कुओँ और मार्गों का निर्माण करवाया था।
  • स्वामी कुंवर सिंह एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे, क्योंकि उन्होंने अंग्रेजों की पराधीनता को कभी स्वीकार नहीं किया और अंग्रेजों के आगे कभी भी सिर नहीं झुकाया। अपने स्वाभिमान एवं स्वतंत्रता के लिए पूरे जीवन पर्यंत लड़ते रहे। उन्होंने सदैव सिर उठाकर जीने में विश्वास रखा।

निम्न बातों से पता चलता है कि कुंवर सिंह एक साहसी उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions