Hindi, asked by gamerlukasyt100, 5 months ago

पाठ ' खानपान की तस्वीर ' केआधार पर ककसी भी राज्य के एक
पहलूजैसे'वेशभूषा' , 'जलवायु' , 'खानपान' इत्याकि के बारेमें
कित्र सकहत एक ए फॉर शीट पर कलखेंऔर अपलोड करें।
Plz answer this question. I will mark u brainlies plz

Answers

Answered by NINJA2490
2

Answer:

Explanation:

उत्तर:- खानपान में बदलाव से निम्न फायदे हैं –

1.भिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों को जानने और समझने का मौका मिलना।

2. राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलना।

3. अलग-अलग प्रकार के भोजन खाने में मिलने के कारण खाने में रूचि बने रहना।

4. देश-विदेश के व्यंजन मालूम होना।

5. गृहिणियों व कामकाजी महिलाओं को जल्दी तैयार होनेवाले विविध व्यंजनों की विधियाँ उपलब्ध होना।

6. स्वाद, स्वास्थ्य व सरसता के आधार पर भोजन का चयन कर पाना।

7. समय की बचत होना।

खानपान में बदलाव आने से होनेवाले फायदों के बावजूद लेखक इस बदलाव को लेकर चिंतित है क्योंकि उसका मानना है कि आज खानपान की मिश्रित संस्कृति को अपनाने से नुकसान भी हो रहे हैं जो निम्न रूप से हैं –

1. स्थानीय व्यंजनों का चलन कम होता जा रहा है जिससे नई पीढ़ी स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानती ही नहीं है।

2. खाद्य पदार्थों में शुद्धता की कमी होती जा रही है।

3. कुछ व्यंजनों का स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित न होना।

Similar questions