Hindi, asked by khushi6380, 1 month ago

पाठ लखनवी अंदाज 1) लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि नवाब साहब ने लेखक की और अहंकार की दृष्टि से क्यों देखा​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि नवाब साहब ने लेखक की और अहंकार की दृष्टि से क्यों देखा​ ?

✎... ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में नवाब साहब ने लेखक को अहंकार की दृष्टि से इसलिए देखा, क्योंकि उनके अंदर अपने खानदानी रईसपन का भाव था। वे लेखक को यह जताना चाहते थे कि वह नवाब हैं और उनके अंदर अपने नवाबीपन का दंभ था। वह खीरे जैसी साधारण वस्तु को भी वह लेखक के सामने खाने से हिचक रहे थे। इसी कारण उन्होंने लेखक को अहंकार की दृष्टि से देखा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

इस पाठ के कुछ और प्रश्न —▼

लोग यथार्थ को स्वीकार करने में क्यों डरते हैं? लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताओ। नवाब साहब का खीरे का आग्रह अस्वीकार करना लेखक को अनुचित लगा।  

https://brainly.in/question/10805020  

खीरे के संबंध में नवाब साहब के व्यवहार को उनकी सनक कहा जा सकता है। आपने नवाबों की और भी सनकी और शौक के बारे में पढ़ा-सुना होगा। किसी एक के बारे में लिखिए।  

https://brainly.in/question/11085398  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions