Hindi, asked by zuni6652, 11 months ago

पाठ में आए उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिए जिनसे फ़ादर बुल्के का हिंदी प्रेम प्रकट होता है?

Answers

Answered by sindhu789
236

फ़ादर बुल्के का हिंदी प्रेम निम्नलिखित प्रसंगों से प्रकट होता है

Explanation:

फादर बुल्के हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाना चाहते थे। जिसके लिए वे हमेशा चिंतित रहते थे।  इसके लिए वे प्रत्येक मंच पर आवाज़ उठाते थे। उन्होंने सुप्रसिद्ध पहला अंग्रेजी - हिंदी शब्दकोश तैयार किया था। यहाँ के लोगों में हिंदी के प्रति उपेक्षा देख कर वे बहुत ही ज़्यादा दुखी हो जाते थे और उन लोगों से भी गुस्सा होते थे जो हिंदी जानते हुए भी हिंदी का प्रयोग नहीं करते थे। अतः इन सब बातों से पता चलता है कि फादर बुल्के हिंदी भाषा से बहुत प्रेम करते थे।

Similar questions