Hindi, asked by mdaadil9798, 9 months ago

पाठ में बूढ़ा से किसे कहा गया और क्यों​

Answers

Answered by Chaitanya1696
0

हमें पाठ में पूछा जाता है कि पुराना किसे कहा जाता है। सही उत्तर होगा बूढ़ा बाप हिमालय को कहा गया है।

  • यह प्रश्न हिमालय की बेटियां पाठ से लिया गया है I
  • नागार्जुन ने  हिमालय की बेटियां पाठ लिखा है I
  • इस पाठ में कवि विभिन्न समुद्रों का वर्णन करता है जो हिमालय से बह रहे हैं।
  • उन्होंने तब यह कहते हुए वर्णन किया कि जब उन्होंने हिमालय का दौरा किया तो वे बहुत दुबले-पतले लग रहे थे।
  • आमतौर पर कवि के अनुसार ये नदियाँ बहुत शांत और शांत और गंभीर होती हैं I
  • तो कवि कह रहा है कि मुझे नहीं पता कि हिमालय को छोड़कर वे इतनी ताकत से क्यों बह रहे हैं।
  • जिस तरह बेटियां अपने पिता से प्यार करती हैं और उनके साथ रहना चाहती हैं उसी तरह नदियां भी हिमालय से प्यार करती हैं और उनके साथ रहना चाहती हैं।
  • इसलिए नदियों के लिए हिमालय बूढ़ा बाप है I
  • इसीलिए सही उत्तर होगा बूढ़ा बाप हिमालय को कहा गया है।

#SPJ1

इसी तरह के सवालों के लिए देखें

https://brainly.in/question/16140955

https://brainly.in/question/16596242

Similar questions