पाठ में एक लड़की का वर्णन हुआ है, उसके पिता का क्या नाम था? *
(क) भैरों
(ख)झूरी
(ग)गया
(घ)उगना
Answers
सही विकल्प है...
➲ (क) भैरों
✎... ‘दो बैलों की कथा’ पाठ में एक लड़की का वर्णन हुआ है, उसके पिता का नाम भैरों था। जब दोनों बहनों को जूही का साला गया अपने घर ले गया और उन पर अत्याचार करने लगा था, और उन्हें केवल सूखा भूसा खाने के लिये देता था, तब यही लड़की इन दोनों को रोटियां दे देती थी। लड़की की माँ नहीं थी लड़की के पिता का नाम भैरों था। सौतेली माँ उस पर अत्याचार करती थी, इसलिए उसे बैलों से आत्मीयता हो गई थी और उन पर होते अत्याचार को वह देख नहीं पाती थी और उन्हें दो रोटियां दे जाती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ के कुछ और प्रश्न —▼
दो बैलों की कथा” में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?
https://brainly.in/question/10431297
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○