(२) पाठों में प्रयुक्त सहायक क्रियाओंवाले दस वाक्य ढूंढ़कर मुख्य और सहायक क्रियाएँ चुनकर लिखिए ।
Answers
प्रभात कुमार मुखोपाध्याय का संग्रह देसी और विलायती अगर मिल जाए तो फिर पढ़ना चाहूँगा | मुख्यक्रिया- पढ़ना, सहायक क्रिया- चाहूँगा
उनके रीति-रिवाजों का अध्ययन करना पड़ा । मुख्यक्रिया-करना, सहायक क्रिया-पड़ा
मुझे हर सप्ताह एक पत्र मिलना हीं चाहिए । मुख्यक्रिया-मिलना, सहायक क्रिया-चाहिए
बहन यदि हां कहे तो अभी से आगे का विचार करने लगूंगा । मुख्यक्रिया-करने,सहायक क्रिया-लगूंगा
आश्रम में सादगी का आग्रह होना चाहिए। मुख्यक्रिया- होना,सहायक क्रिया-चाहिए
उन्होंने कोई तर्क नहीं किया ना कुछ जाहिर होने दिया । मुख्यक्रिया- होने,सहायक क्रिया-दिया
ड्राइवर से कहिए इंपाला लेकर रेजिडेंस की तरफ आ जाएँ । मुख्यक्रिया-आ, सहायक क्रिया-जाएँ
उसके लिए हमारे दिल में प्रीति होनी चाहिए । मुख्यक्रिया-होनी,सहायक क्रिया-चाहिए
चार घंटों के शरीर श्रम से इतना मिल जाए कि उसका निर्वाह चल सके । मुख्यक्रिया-चल,सहायक क्रिया- सके
सोचा इस लिजलिजे और घुटन भरे मौसम से राहत पाने के लिए कुछ दिन पहाड़ पर बिता आएँ । मुख्यक्रिया-बिता,सहायक क्रिया- आएँ