पाठ मे शोण एवं नर्मदा की लोक कथा का उल्लेख है। ऐसी ही अंय नदियों से संबंधित लोक कथाओं को पता कीजिए
Answers
पाठ मे शोण एवं नर्मदा की लोक कथा का उल्लेख है। ऐसी ही अन्य नदियों से संबंधित लोक कथाओं को पता कीजिए।
शोण एवं नर्मदा नदी की लोककथा के जैसी ही एक अन्य लोक कथा छत्तीसगढ़ में बहने वाली शिवनाथ नदी के संबंध में भी है। लोक कथा के अनुसार शिवनाथ एक आदिवासी लड़का था जो एक राजा की बेटी राजकुमारी से प्यार करता था। राजकुमारी द्वारा शिवनाथ से ही शादी करने के कारण राजा ने शिवनाथ को अपने घर में रख लिया लेकिन राजकुमारी के भाइयों को यह विवाह पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने उसे नदी के पास बांध बनाने के लिए दीवार में चुनवा दिया क्योंकि उन्हें सपना आया था कि नदी को कोई बलि चाहिए।
राजकुमारी को जब अपने भाइयों द्वारा अपने प्रेमी के साथ इस बर्ताव का पता चला तो वह अपने प्रेमी शिवनाथ को ढूंढते ढूंढते नदी के पास पहुंच गई वहां उसे शिवनाथ उंगली दिखी, जिसमें उसने अंगूठी पहनाई थी और उसने के सामने खुद को सती कर लिया और दोनों तभी से नदी बनकर बहने लगे। कहा जाता है यह शिवनाथ नदी इसी कारण छत्तीसगढ़ में बहती है।
#SPJ2
Learn more:
नर्मदा सूख जायेगी तो हम लोगकैसे बच सकेंगे? वनवासी स्त्री द्वारा ये बात क्यों कही गयी?
https://brainly.in/question/17846426
शोण और नर्मदा की प्रणय कथा को लिखिए।
https://brainly.in/question/24181143