Hindi, asked by umar8637, 7 months ago

पाठ में टीले शब्द का प्रयोग किन संदर्भों को इंगित करने के लिए किया गया होगा? ​

Answers

Answered by KrishnaKumar01
30

Answer:

उत्तर :-

इस पाठ में ‘टीला’  शब्द रास्ते की रुकावट का प्रतीक है। पाठ में टीले शब्द का प्रयोग व्यक्ति के जीवन में आने वाली कठिनाइयों ,मुसीबतों ,परेशानियों ,समस्याओं, संघर्षों एवं असुविधाओं के लिए किया गया है। अनेक बुराइयां, कुरीतियां और भ्रष्ट आचरण जीवन की गति को रोक देते हैं। जैसे शोषण, अन्याय ,छुआछूत, जाति-पाति आदि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


KrishnaKumar01: hi
Answered by DangerousBomb
125

 \huge\boxed{\fcolorbox{white}{pink}{Answer:-}}

पाठ में 'टीले' शब्द का प्रयोग किन संदर्भो कोइंगित करने के लिए किया गया होगा ?

उत्तर:-टीला रस्ते की रुकावट का प्रतीक है। इस पाठ में टीला शब्द सामाजिक कुरीतियों, अन्याय तथा भेदभाव को दर्शाता है क्योंकि यह मानव के सामजिक विकास में बाधाएँ उत्पन्न करता हैं।


pubg12342863: hii
pramoddhakad2006: hii
Similar questions