पाठ 'मित्र को पत्र' में आपने डॉ. अब्दुल कलाम जी की सफलता को पढ़ा। आप अपनी किसी एक सफलता की
सूचनादेने के लिए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
Answers
अपनी सफलता की सूचना देने के लिये मित्र को पत्र
दिनाँक: 22 फरवरी 2021
प्रिय अंशुल,
सप्रेम स्नेह
मैं अपनी कुशलता का समाचार देते हुए तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। तुम्हे अपनी एक सफलता की सूचना देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि मैने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और मैने अखिल भारतीय स्तर पर पैतीसवां स्थान प्राप्त किया है। मेरा प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना पूरा हुआ। मुझे विश्वास है कि मेरी इस सफलता का समाचार सुनकर तुम्हे मुझसे अधिक खुशी हुई होगी। मेरी तो बस यही कामना है कि तुम भी शीघ्र ही अपनी मेडिकल एंट्रेंस की परीक्षा पास कर लो। अपनी सफलता के समाचार को मैं अपने सबसे प्रिय मित्र के साथ शेयर करना चाहता था इसलिये तुम्हे तुरंत पत्र लिखने बैठ गया। घर मे सब कैसे हैं, अपने जवाबी पत्र मे लिखना। शेष बातें अगले पत्र में....
तुम्हारा मित्र,
राहुल
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजए कि कठिन वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था।
https://brainly.in/question/10314099
अपने मित्र को प्रथम पुरस्कार मिलने पर बधाई पत्र लिखो ।
https://brainly.in/question/9901099
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○