पाठ में देशभक्ति किसे कहा गया है नेता जी का चस्मा
Answers
पाठ में देशभक्ति किसे कहा गया है नेता जी का चश्मा
नेताजी का चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है|
नेताजी का चश्मा’ पाठ में कैप्टन नाम के आदमी चश्मे बेचने वाले बूढ़े लंगड़े आदमी को देशभक्त कहा गया है।उनके मन अंदर देशभक्ति की भावना कूट -कूटकर भरी हुई थी| वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों का भरपूर सम्मान करते थे|
कहानी में चश्मे बेचने वाले बूढ़े लंगड़े आदमी ने अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है| नेता जी की मूर्ति में चश्मा हटे हुए देखकर उसे अच्छा नहीं लगता था क्योंकि चश्मा ही नेता जी की पहचान थी| वह आदमी हमेशा नेता जी की मूर्ति में चश्मा लगाए रखता था|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/5520294
Haldar Sahab Murti per sarkande ka Chashma Dekhkar Bhav Kyun Ho Gaye