Hindi, asked by prernatanwar7204, 8 months ago

पाठ में देशभक्ति किसे कहा गया है नेता जी का चस्मा​

Answers

Answered by bhatiamona
6

पाठ में देशभक्ति किसे कहा गया है नेता जी का चश्मा

नेताजी का चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है|

नेताजी का चश्मा’ पाठ में  कैप्टन नाम के आदमी चश्मे बेचने वाले बूढ़े लंगड़े आदमी को देशभक्त कहा गया है।उनके मन अंदर देशभक्ति की भावना कूट -कूटकर भरी हुई थी| वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों का भरपूर सम्मान करते थे|

कहानी में चश्मे बेचने वाले बूढ़े लंगड़े आदमी ने अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है| नेता जी की मूर्ति में चश्मा हटे हुए देखकर उसे अच्छा नहीं लगता था क्योंकि चश्मा ही नेता जी की पहचान थी| वह आदमी हमेशा नेता जी की मूर्ति में चश्मा लगाए रखता था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5520294

Haldar Sahab Murti per sarkande ka Chashma Dekhkar Bhav Kyun Ho Gaye

Similar questions