Hindi, asked by manishvarma78652, 5 months ago

पाठ मध्यप्रदेश की संगीत विरासत' के आधार पर संगीत के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से जुड़े आधुनिक संगीतज्ञों के योगदान
(1)
को लिखिए।​

Answers

Answered by gavalichaitanya6
28

Explanation:

प्रदेश में सोलहवीं सदी के महान् गायक तानसेन, ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर, सन्तूर वादक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ, कुमार गन्धर्व (वास्तविक नाम सिद्राम कोयकली) एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर आदि प्रमुख संगीतकारों ने संगीत की साधना की

संगीत का वास्तविक महत्त्व तब होता है, जब संगीत की शास्त्रीयता साधना को महत्त्व देती है। संगीत की मिठास आत्मिक शान्ति देती है एवं जीवन को जीने की उमंग पैदा करती है। संगीत से सने गीतों को सुनकर आदमी अपने आप में थिरक उठता है। उसके हृदय में करुणा का भाव जाग उठता है और करुणा का भाव आँसुओं के रूप में बह निकलता है। इससे साधारण लोग प्रभावित हो उठते हैं। यही कारण है कि संगीत को सम्पूर्ण समाज महत्त्व देता है।

Answered by MaitryiJoshi
0

Answer:

plz see the Ans. from the pic

Attachments:
Similar questions