Hindi, asked by srinadhM, 9 months ago

पाठ और लेखक का नाम लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by aditya5146508
31

Answer:

पाठ का नाम = अस्तीव

लेखक का नाम = उषा विधवा

I hope that is helpfull

please follow me

Answered by franktheruler
2

दिया गया गद्यांश " दुख का अधिकार " पाठ से लिया गया है।इस पाठ के लेखक का नाम है - यशपाल

  • प्रस्तुत गद्यांश में लेखक ने एक गरीब की विवशता का वर्णन किया है।
  • इस पाठ का मुख्य उद्देश्य लेखक के द्वारा यह उजागर करना है कि दुख तो सभी को आते है अमीर को भी व गरीब को भी परन्तु अमीर अपना दुख मना सकता है परन्तु गरीब को दुख मनाने का भी अधिकार नहीं।
  • एक दुखी मां के पास अपने मरे हुए बेटे भगवाना के लिए कफ़न तक के पैसे नहीं, उसकी बहू ज्वर से तप रही है, छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे है इसलिए अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए विवशता में बूढ़ी मां अपने बेटे का शोक न मनाते हुए खरबूज बेचने बाज़ार निकल पड़ती है।
  • लेखक ने समाज की कुरीतियों पर प्रकाश डाला है कि जीवित व्यक्ति चाहे फटे हुए कपड़े पहने किन्तु एक मरे हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूरे रिती रिवाजों से होना चाहिए चाहे इसके लिए एक गरीब को अपना सोना बेचना पड़े।
  • घर में खाने के लिए कुछ नहीं, एक जीवित व बीमार इंसान के लिए दवा के पैसे नहीं परन्तु मृत इंसान के लिए कफ़न के साथ ही विदाई होनी चाहिए।
Similar questions
Hindi, 1 year ago