Hindi, asked by dhurweymanish04, 3 months ago

पाठ पद और दोहे में दूसरों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली पंक्तियाँ लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ पाठ 'पद और दोहे' में दूसरों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली पंक्तियाँ लिखिए।

✎... पाठ 'पद और दोहे' में दूसरों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली पंक्तियाँ इस प्रकार हैं....

कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।  

जो पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।

अर्थात कबीर कहते हैं कि वही सच्चा पीर यानि ईश्वर का अनुयायी है जो दूसरों की दुख तकलीफ को समझता है, दूसरे के दुख को अपना दुख मानता है। वो व्यक्ति अधर्मी है, बेपीर यानि बेदर्द है, जिसे दूसरों की तकलीफ की जरा भी चिंता नही, जो दूसरों की तकलीफ महसूस नही करता।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पाठ 'पद और दोहे' में लोक लाज को छोड़कर सन्तों के पास बैठने के विषय में कहा गया है उन पंक्तियों को खोजकरलिखिए।

https://brainly.in/question/34959572  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions