Hindi, asked by shehzadsiddiqui2005, 5 months ago

पाठ पढ़ते-पढ़ते आपको भी अपने माता-पिता का लाड़-प्यार याद आ रहा होगा। अपनी इन भावनाओं को डायरी
में अंकित कीजिए।​

Answers

Answered by brijmohanrawat
6

Answer:

दिनांक 18/12/2020. समय =9:00

एक दिन पहले की बात है

मम्मी पापा के साथ मॉल घूमने गए थे तो हमने मैं आपसे एक आदमी को देखा जो बहुत दुखी लग रहे थे जब मैं उनसे पूछा कि वह दुखी क्यों तब उन्होंने कहा कि उनका वॉलेट खोया गया है तब हम तुरंत पुलिस अंकल के पास गए उन्हें उन धोखे अंकल के बारे में सब कुछ बताया पुलिस आंसर ने कहा कि तुम बहुत अच्छे हो बेटा तुमने उन अंकल की मदद करना चाहिए चलो अगर मुझे वह मिल जाए तो मैं उन्हें बता दूंगा तुम उन अंकल को यहां पर ले आओ ठीक है फिर मैं उन अंकल को ले आया और कुछ ही देर बाद उन अंकल का वॉलेट भी मिल गया फिर वह बहुत खुश हो गए और फिर थोड़ी देर बाद पहनकर मुझे मिले और उन्होंने मुझे ₹10 दिए और कहा बेटा तुम जैसे बच्चे अगर सब जगह हो तो कितना अच्छा है और ममता को यह सुनकर बहुत अच्छा लगा और मुझे भी बहुत अच्छा लगा फिर मैंने बहुत सारी चीजें खाई थी और फिर मैं अपने घर चले गया यह सोचने लगा कि अब से मैं सबकी मदद करूंगा आप करेंगे

Similar questions