Hindi, asked by Sankett8665, 9 months ago

पंद्रह दिन यों गुज़रे कि पता ही नहीं चला - वाक्य को ध्यान से पढ़िए और इसी प्रकार के ( यों, कि, ही से युक्त पाँच वाक्य बनाइए। )

Answers

Answered by hadkarn
0

Answer:

  1. हवा यों चल रही थी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी|
  2. दिल यों धडका कि धडकता ही यह गया|
  3. घोडा यों दौंडा कि दौडता ही चला गया|
  4. बारिश यों गिरी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी|
  5. रात यों गुजरी कि सुबह कब हुई यह पता ही नहीं चला|

Answered by bhatiamona
0

पंद्रह दिन यों गुज़रे कि पता ही नहीं चला -

इसी प्रकार के ( यों, कि, ही से युक्त पाँच वाक्य इस प्रकार है:

उत्तर : (क) कल तुम यों बोले कि कक्षा में सभी छात्र  देखते ही रह गए।

(ख) पिता ने यों मारा कि हम दो दिन तक रोते ही हो गए।

(ग) रमा  ने यों लिखना आरंभ किया कि सब उसे ताकते ही रह गए।

(घ) रूचि  ने यों झटका कि टैंट गिरते ही चले गए।

(ङ) बस  ने यों टक्कर मरी  कि मास्टर साहब उछलकर गिर पड़े।

Similar questions