Hindi, asked by yadavmohanyadavyadav, 4 months ago

पाठ 'रम्मो और कल्लो' में पढ़ाई के लाभ को बताया गया है। आप बताइये कि
प्रभावित हुए?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ रम्मो और कल्लो' में पढ़ाई के लाभको बताया गया है। आप बताइये कि रम्मो और कल्लोकी पढ़ाई से आप कैसे प्रभावित हुए ?

✎... ‘रम्मो और कल्लो’ पाठ में एक ऐसी गरीब माँ की बेटियों के बारे में बताया गया है। उनकी माँ उनको पढ़ाने में असमर्थ थी। रामू और कल्लो दोनों पढ़ना चाहती थी इसलिए जब उन्हें बाबू जी द्वारा सहायता मिली और उन्हें पढ़ने का अवसर मिला तो उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और अंत में अपनी पढ़ाई में सफलता प्राप्त की। इस तरह उनका मन लगाकर पढ़ना और सफलता प्राप्त करना हमें अच्छा लगा। इस पाठ में हमें यह बात पसंद आई कि अवसर मिलने पर कोई भी प्रतिभाशाली बच्चा अपनी मंजिल को पा ही लेता है इसलिए हमें ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

गाँव/शहर में कौन-कौन सी शासकीय इमारतें हैं उनकी जानकारी एकत्रित कीजिए-  

https://brainly.in/question/35478297  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions