Math, asked by anshujha048, 8 months ago

पाठ से
1. “यह कठिन समय नहीं है?" यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से
तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए।
2. चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों
का क्या करती होगी? लिखिए।
निना में कई बार 'अभी भी' का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी​

Answers

Answered by 8rahul8
5

Answer:

(1) कविता में निम्नलिखित तर्क प्रस्तुत किए गए हैं-

अभी भी चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योंकि वह नीड़ का निर्माण करना चाहती है।

एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को सहारा देने के लिए बैठा है।

अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य अर्थात् पहुँचने वाले स्थान तक जाती है।

नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी है।

अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।

(2) चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
21

REQUIRED ANSWER :

 \impliesचिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

Similar questions