Hindi, asked by rreshmaparveen77, 6 months ago

पाठ से
बहुविकल्पीय प्रश्न
1.कबीरदास जी ने क्या करने को मना किया है?
2. हमें कैसे व्यक्तियों को बार-बार मनाना चाहिए?
4. बिना सोचे-समझे काम करने पर जग में क्या होती है?
0
(ii) परोपकार
(ii) दुर्जन
(ii) चाँदी के
(i) प्रेम
(iii) अभिमान
(6) सज्जन
(iii) स्वार्थी
3. किसके आभूषण नहीं बन सकते?
0
(6) सोने के
(iii) धतूरे के
d
(i) हँसाई
(iii) लड़ाई
0
(i) रहीम ने
(iii) बिहारी ने
(ii) बड़ाई
5. श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का वर्णन किसने किया है?
O
(ii) रसखान ने
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. पेड़ पर क्या पुन: नहीं लगते है?
2. हमें निदक को अपने पास क्यों रखना चाहिए?
सच्चे मित्र की पहचान कब होती है?​

Answers

Answered by muskanjangde861
0

Answer:

धतूरे क

Explanation:

रसखान ने

कबीर दास जी ने अहंकार वश किसी भी वस्तु को हीन समझने का विरोध किया है। क्योंकि एक छोटी से छोटी वस्तु भी हमें नुकसान पहुँचा सकती है। घास के माध्यम से कबीर दास जी ने इसे स्पष्ट किया है। यदि घास का एक तिनका भी उड़कर हमारी आँखों में पड़ जाए तो हमें पीड़ा होती है।

विपत्ति में ही होती है सच्चे मित्र की पहचान: शास्त्री

सच्चे मित्र की पहचान विपत्ति के समय ही होती है। जो मित्र विपत्ति में आपका साथ दे वही सच्चा मित्र है। जो मित्र आपकी खुशी में शामिल होता है और दुख आने पर आपसे दूर हो जाता है तो वह आपका सच्चा मित्र नहीं है।

Similar questions