Hindi, asked by indrajeetsahni697, 9 months ago

पाठ से मालूम करो कि मां को हंसी क्यों और किस लिए आई तुम्हारी समझ से मां को क्या करना चाहिए था । पाठ का नाम- नादान दोस्त ​

Answers

Answered by nandini8453
7

Answer:

माँ को बच्चों की नादानी व अज्ञानता पर हँसी आ गई। माँ को बच्चों को अंडो के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी।

Answered by akanshacutegirl
2

जब माँ ने बच्चों से अंडों के टूटने का कारण पूछा तो केशव ने बड़ी मासूमयित से कहा -'मैंने तो सिर्फ़ अंडों को गद्दी पर रख दिया था अम्माँ जी'। तब बच्चों की मासूमयित को देख कर माँ का गुस्सा हँसी में बदल गया। माँ को चाहिए था कि वो बच्चों की उस अज्ञानता को दूर करती जिसके कारणवश उनसे अंडो को छूने की गलती हुई थी। उन्हें बच्चों को कहना चाहिए था कि आगे से कभी भी उनके मन कोई सवाल उठे तो वह आकर अपनी अम्माँ से पूछें।

stay safe stay happy

thanks

Similar questions