पाठ - स्मृति
Grade 9 CBSE, HINDI (संचयन )
Question :
लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए ।
Answers
Answer:
स्मृति' पाठ में लेखक के डंडे की विशेषताएं यह थीं कि बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक को अत्यंत प्रिय था। उसका डंडा कितने साँपों के लिये नारायण वाहन बन चुका था, यानिलेखक उस डंडे से कितने ही साँपों को ठिकाने लगा चुका था। ... निर्जन स्थान से गुजरते समय भी वो डंडा लेखक की सुरक्षा का हथियार था।
I am also in 9th
Answer:
‘ स्मृति ' पाठ में लेखक के डंडे की विशेषताएं यह थीं कि बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक को अत्यंत प्रिय था । उसका डंडा कितने साँपों के लिये नारायण वाहन बन चुका था , यानि लेखक उस डंडे से कितने ही साँपों को ठिकाने लगा चुका था । रास्ते मिलने वाले साँप जैसे किसी भी जीव - जंतु से सुरक्षा के लिये वो डंडा लेखक के लिये एक हथियार का काम करता था । निर्जन स्थान से गुजरते समय भी वो डंडा लेखक की सुरक्षा का हथियार था । लेखक मक्खनपुर के स्कूल और गाँव के बीच पड़ने वाले पेडों से हर वर्ष उस डंडे की सहायता से आम झुरता था , यानि आम तोड़ता था । इस बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक के लिये अनेक तरह से उपयोगी था ।