Social Sciences, asked by bhavanavimal5430, 10 months ago

| पाठ से प्रश्नComprehensionbased on Lesson| निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।(क) मानवों के बीच मौलिक समानता क्या है?(ख) ""सबकी है मिट्टी की काया' से कवि का क्याअभिप्राय है?| 14​

Answers

Answered by shishir303
4

(क) मानवों के बीच मौलिक समानता क्या है?

►मानवों के बीच मौलिक समानता ये है, कि उनके अंदर जो प्राण हैं, वो एक ही हैं, जो खून है वो एक ही रंग का है। मानव भले ही देश, रंग, वेशवूषा में अलग-अलग हो, जो उसके अंदर जो मानवता है, वो ही उसकी मूल पहचान है।

(ख) सबकी है मिट्टी की काया' से कवि का क्याअभिप्राय है?

► सबकी है मिट्टी की काया से कवि का अभिप्राय ये है, कि ये शरीर नश्वर है, अर्थात एक न एक दिन इसको नष्ट होकर मिट्टी में मिल जाना है। इस नश्वर शरीर को नष्ट होने के बाद कोई नही याद करने वाला है। कोई अगर याद करेगा तो उन गुणों को, उन अच्छे कार्यों को जो मानव अपने जीवन में करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions